Wednesday, January 22, 2025

धूमधाम से मनाया गया साईं मस्ताना महाराज का पावन अवतार माह

Must read

बागपत। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना महाराज के पावन अवतार माह का भंडारा रविवार को उत्तर प्रदेश की साध-संगत द्वारा बरनावा स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी आश्रम में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। भंडारे को लेकर उत्तर प्रदेश की साध-संगत में बेहद उत्साह देखा गया और देर रात्रि से ही साध-संगत का आश्रम में आना प्रारंभ हो गया, जोकि भंडारे की समाप्ति तक अनवरत जारी रहा। इस दौरान पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए स्थानीय साध-संगत की ओर से जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए गए। इससे पूर्व उपस्थित साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर पूज्य गुरु को सत्संग भंडारे माह की बधाई दी।