विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत लापरवाही करने वाले बीएलओ को किया जाएगा चिन्हित

0
133
  • 51 विधानसभा छपरौली के बूथ सख्या 282 जिवाना गुलियान की बीएलओ अनुपस्थित मिली, जिलाधिकारी ने रुका वेतन

बागपत। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के विशेष अभियान दिवस के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज जिवाना गुलियाना के 281,282 बूथ पर बीएलओ नहीं पहुंचे, जिसकी सूचना जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को प्राप्त हुई। जिस पर उन्होंने मौके पर बड़ौत तहसीलदार अमरचंद वर्मा को जांच करने के लिए भेजा, जिसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज जीवाना बूथ संख्या 281, 282 विधानसभा छपरौली 51 के बूथ संख्या 281 पर बीएलओ हिमांशु उपस्थित मिले तथा बूथ संख्या 282 की आरती बीएलओ मौके पर अनुपस्थित मिली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ का स्पष्टीकरण करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अंतर्गत लापरवाही करने वाले बीएलओ को चिन्हित किया जाएगा और जो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु विशेष अभियान में लापरवाही करेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here