Wednesday, January 22, 2025

बच्चों ने दीप सज्जा व कार्ड बनाकर दिखाई प्रतिभा

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली:दिन शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बिनौली नंबर एक में दीपावली के उपलक्ष्य में दीप सज्जा ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कक्षा तीन से
पांच तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

        बिनौली नंबर एक में बच्चें दीप सज्जा व ग्रीटिंग दिखाते हुए

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने कक्षा पांच मे
दीप सज्जा में कुलसुम को प्रथम, वंशिका द्वितीय व बिलाल, असद को तृतीय चुना। कक्षा चार मे परी प्रथम, सक्षम द्वितीय, वंश तृतीय रहे। ग्रीटिंग कार्ड में कक्षा पांच से छवि प्रथम, खुशी, वर्षा द्वितीय व सुहान तृतीय रहे। कक्षा चार से अनु प्रथम, प्राची द्वितीय व गुंजन तृतीय रही। चयनित प्रतिभागियों को
को उपयोगी उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापक कविता सिंह, विनय कुमार, रेनू पंवार, ममता, दिव्या चौधरी, रचना, मीनू ढाका आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।