Wednesday, January 22, 2025

विद्यार्थियों के उपलब्धि आंकलन के लिए हुई परीक्षा

Must read

बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के तत्वाधान में राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक (परख) स्तर पर आधारित कक्षा तीन, छह व नौ के विद्यार्थियों के लिए उपलब्धि आंकलन हेतु स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 परीक्षा कराई गई।

जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा देते विधार्थी

प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने बताया कि शिक्षा विभाग से फील्ड ऑफिसर, शिखा रानी, प्रदीप कुमार व विनय कुमार की देखरेख में तीनों कक्षाओ से तीस तीस विद्यार्थियों परीक्षा के द्वारा सर्व कराया गया।
उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, ऋषिपाल सिंह, अश्वनी तोमर, नितिन जैन, नैना गुप्ता, सविता सिंह, सुनीता धामा आदि का सहयोग रहा।