ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:गांव के पूर्व प्रधान के बेटे नितिन धामा ने ईमानदारी का परिचय दिया है। नितिन ने चिरचिटा के एक किसान के खोए साढ़े 19 हजार रुपये वापस लौटाकर ईमानदारी की मिशाल कायम की। इंस्पेक्टर व ग्रामीणों ने नितिन के इस कार्य की सराहना की।
चिरचिटा गांव निवासी किसान बाबूराम पुत्र जमनी ने गुरुवार को एसबीआई की शाखा बिनौली से अपने खाते से साढ़े 19 हजार की नकदी निकाली। किसान नकदी व बैंक पास बुक को थैले में रख घर जाने के चल दिया कि रास्ते में उसका थैला गिर गया। इसी दौरान पूर्व प्रधान वेदपाल धामा के बेटे नितिन धामा निवासी बिनौली को किसान का थैला रास्ते में पड़ा मिला उसने थैला चैक किया तो उसमें नकदी व पासबुक थी। नितिन ने इसकी सूचना थाने पहुचकर इंस्पेक्टर एमपी सिंह को दी। सूचना पाकर थाने पहुचे किसान को नितिन व इंस्पेक्टर बिनौली ने उसके साढ़े 19 हजार रुपये की नकदी वापस लौटाकर ईमानदारी की मिशाल कायम की है। इंस्पेक्टर एमपी सिंह व ग्रामीणों ने उसकी ईमानदारी की प्रशंसा की है।