ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेज में हुई 11 इंडियन ओपेन शूटिंग चैम्पियनशिप में राइफल क्लब बिनौली के शूटर अभय धामा ने सटीक निशाना साधते हुए सिल्वर पदक जीता। पदक विजेता शूटरो को रालोद नेता गगन धामा ने पुरस्कृत किया।
रेंज बिनौली राइफ़ल क्लब कोच सचिन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 21से 31 अक्टूबर तक हुई चैम्पियनशिप में रेंज के अभय धामा ने दस मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) सीनियर वर्ग पुरुष स्पर्धा में सिल्वर पदक जीता। इस अवसर पर अमित धामा,जितेंद्र धामा, राजीव गोस्वामी, सुधांशू जैन, उपेंद्र धामा, विपिन धामा, संदीप धामा, महक सिंह धामा, नीरज धामा उर्फ टिल्लू,वीरेंद्र धामा,अशोक धामा, सुरेश शर्मा,आदि मौजूद रहे।