ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: महर्षि बाल्मीकि जयंती रविवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बिनौली, जिवाना, गढ़ीदुल्ला, रंछाड, शेखपुरा आदि गांव में ग्रामीणों ने शोभायात्रा बैंडबाजों व मनमोहक झांकियों के साथ निकाली।
बिनौली में शोभायात्रा का शुभारंभ महर्षि बाल्मीकि मंदिर से ग्राम प्रधान उपेंद्र धामा व इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने किया। शोभायात्रा में देशक्ति क्रांतिवीर, भारत माता व रथ पर महर्षि वाल्मीकि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। जहां महेंद्र, सोहनवीर, वेदपाल, श्याम लाल, मुकेश, सनोज, कृष्ण, विजय, गगन धामा, मास्टर अमित धामा, गुलवीर धामा, देवेंद्र, कृष्णपाल आदि का सहयोग रहा।
सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। उधर गढ़ीदुल्ला, जिवाना, रंछाड, शेखपुरा आदि गांव में भी ग्रामीणों ने भी शोभायात्रा निकाली।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved