ब्यूरो चीफ,विकास बड़गुर्जर
बिनौली: मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण के दिन बुधवार को जागरुकता रैली निकाली गई। सर्वहितकारी इंटर कालेज बिनौली से इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में एसआई सुनील कुमार व महिला आरक्षी रश्मि चौधरी, बबीता आदि की टीम द्वारा छात्राओं के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन लिखे बैनर, तख्ती व नारों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
अच्छे स्लॉगन लिखने वाली छात्राओं को इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने पेन और पटका पहना कर पुरस्कृत भी किया। प्रधानाचार्य सतीशचंद शर्मा, प्रेमचंद यादव, सलेक चंद, पूरण सिंह, प्रीति, पूजा आदि मौजूद रहे। उधर ब्लॉक सभागार में भी मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी हुई। जिसमे सीओ युवराज सिंह, बीडीओ ज्योतिबाला, एडीओ अनिल किर्तज, उपेंद्र प्रधान आदि ने महिलाओं को जागरुक किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved