ब्यूरो चीफ,विकास बडग़ुर्जर
बिनौली: थानाक्षेत्र में कई स्थानों पर थाना प्रभारी एमपी सिंह ने एण्टी रोमियों टीम के साथ मिलकर ‘मिशन शक्ति’ एवं ‘शक्ति दीदी’ अभियान चलाया।इस मौके पर बिनौली थाना प्रभारी एमपी सिंह ने महिलाओ,बालिकाओं से वार्ता कर ऑडियो,वीडियो,पंफलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरुक किया।
मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण-(04 )के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना बिनौली पुलिस के द्वारा महिला कांस्टेबिल रश्मि चौधरी, द्वारा क्षेत्र के बरनावा सचिवालय व सर्वहितकारी इंटर कॉलेज बिनौली, व बाजारों आदि के आस-पास मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं,हेल्पलाईन नम्बरों ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर हिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट के माध्यम से जागरुक किया
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved