दाहौड़ में संपन्न हुई सुलेख प्रतियोगिता

0
170

खतौली। उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड़ खतौली में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बालेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा (कवि,प्रदेश कोषाध्यक्ष हिंदी सेवा समिति, उ.प्र.) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिन्होंने उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बच्चों का चयन किया और प्रमाण पत्र,मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में राजीव शर्मा के द्वारा सुनाई गई कविताओं ने बच्चों को देशभक्ति से प्रेरित करने का कार्य किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सहगल जिन्हे अध्यापक राज्य पुरस्कार मिला है उन्होंने अच्छे लेख की महत्ता बताई गई कि विद्यार्थी के जीवन में उसके लेख का क्या महत्व है।
बालेन्द्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम में आए बच्चों को उन बच्चों से प्रेरणा लेने के लिए कहा गया जिन्होंने इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बालेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि कवि राजीव शर्मा का शॉल उड़ाकर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद इसरार, पूनम, ज्योति पवार, श्याम सुंदरी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here