जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए लाखों रुपए के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष डा.आबिद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी कमलकांत राजवंशी द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए पुराने नगर पंचायत कार्यालय टीन शेड, सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टंकी, कस्बे के अंदर खराब पड़े नलों को सही करने व वार्डों में रास्तों के लाखों रुपए के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं। नगर पंचायत के संविदा या ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ का नंबर व उन्हें पीएफ की जानकारी देने की मांग की गई। सभासद राजन कुमार ने नगर पंचायत के रिटायरमेंट कर्मचारियों का बीमा शीघ्र दिलवाने की मांग की गई।
बैठक में सभासद सुशील कुमार, विकास गुप्ता, रुबीना कुरेशी, सविता, अफसाना, कुसुम सैनी, आशु कंसल, राजन कुमार, सतपाल प्रजापति, विशाल सैनी, अहसान, गौरव भटनागर, धर्मेश सैनी, अब्दुल्लाह कुरेशी, बाबर अंसारी, जोनी कुमार, वरिष्ठ बाबू मोहम्मद इरफान, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved