श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर सभी दुखों का निदान हो जाता है: प्रवेंद्र भड़ाना

0
159

जानसठ। श्री आदर्श रामलीला का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना द्वारा फीका काटकर किया गया। उन्होंने कहा भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर सभी दुखों का निदान हो जाता है।
कस्बे के मौहल्ला हुसैनपुरा स्थित श्री आदर्श रामलीला का उद्घाटन हवन पूजन कर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतरकर सभी दुखों का निदान अपने आप हो जाता है। उद्घाटन के बाद नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया। इस दौरान उद्घाटन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सभासद गौरव भटनागर, सुरेंद्र बंसल, अंकित संगल, प्रदीप सैनी, टीटू उपाध्याय, गोपाल संगल, राकेश पाल, गौरव मास्टर, एचडीबी के चैयरमेन बृजेश रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सभासद राजन कुमार, रामनिवास, मेहश चंद शर्मा, सुशील भटनागर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here