Thursday, January 23, 2025

आरोग्य सदन अस्पताल के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

Must read

बिजनौर: चांदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम फीना निवासी राहुल कुमार ने गर्भवती पत्नी की मौत के मामले में दो चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम फिना निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी गीतिका (30) दो माह की गर्भवती थी। 29 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर चांदपुर स्थित आरोग्य सदन अस्पताल में दिखाया गया था। डा. मुक्ता सिंह ने जांच के बाद बताया कि गर्भपात कराना पड़ेगा। डॉक्टर के कहने पर गर्भपात करा दिया गया। भर्ती करते समय तीस हजार रुपये नकद जमा कराए गए। मगर, दो दिन तक पत्नी को दर्द होता रहा तो अल्ट्रासाउंड करवाया गया। डॉक्टर ने बताया कि गर्भपात नहीं हुआ है।
तबीयत अधिक बिगड़ने पर मरीज को दिखाने की कोशिश की गई तो अभद्रता करते हुए अस्पताल से भगा दिया। पत्नी को रात में ही बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टर ने गर्भपात नहीं होना बताया। यहां से गितिका को देहरादून ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि चिकित्सक डा.मुक्ता सिंह और डा. राजीव सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।