- औद्योगिक क्षेत्र में खड़े ट्रैकों की समस्या का हुआ समाधान, उधमियों ने जिलाधिकारी का किया धन्यवाद अर्पित
- संबंधित विभाग उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण
- उद्यमियों के वर्षो से चले आ रहे प्रकरणों और समस्याओं का हुआ समाधान
बागपत: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बंधु के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक बहुत ही सकारात्मक रूप से संपन्न हुई वर्षो से चले आ रहे कई प्रकरणों और समस्याओं का समाधान किया गया जिस पर उद्यमीयों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
औद्योगिक क्षेत्र में खड़े रहने वाले ट्रैकों पर कड़ी कार्यवाही की गई है औद्योगिक क्षेत्र में अब कोई ट्रक नजर नहीं आता है जिसके लिए जिलाधिकारी ने पूर्व में अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी जिसने कार्य किया और अब औद्योगिक क्षेत्र में कोई भी ट्रक अनावश्यक रूप से खड़े नहीं होते हैं कोई समस्या नहीं है लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान होने पर उद्यमियों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद अर्पित किया। औद्योगिक क्षेत्र बड़का सराय रोड पर वर्षा के कारण पानी का भराव हो जाता था जो सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती थी जो उद्यमियों की एक समस्या थी जिसका भी सड़क बनवाकर समाधान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाये, कोई लापरवाही करेगा तो उनका उत्तरदायित्व तय किया जाएगा जो कार्य अधिकारियों को मिला है उन दायित्वों के प्रति अपनी सेवा दें उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उद्योग बंधु के मामलों को संबंधित अधिकारी हल्के में ना लें इस पर गंभीरता न दिखाने वालों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही भी की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र में बाउंड्री बाल का कार्य प्रगति पर है जिसका कार्य यूपी सीडा द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए उन्होंने कहा जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास ब्रह्द स्तर पर होना चाहिए उन्होंने कहा एम ओ यू से मामले जो लंबित है संबंधित विभाग के स्तर पर एनओसी लंबित है तो उसे तत्काल जारी करें और उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि उनकी लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराई जाए जहां पर प्रकरण लंबित है।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि उद्यमियों के साथ बिजली की समस्या संबंधित या सुझावों के संबंध तहसील स्तर पर भी महीने में एक बैठक अवश्य की जाए।
प्रदूषण विभाग द्वारा बड़ौत में कैंप भी लगाया जाएगा, जिलाधिकारी ने कहा उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने दिल्ली सहारनपुर रोड खेकड़ा में इकाइयों के सामने वॉटर लॉगिंग की समस्या बनी रहती है जिसके संबंध में एन.एच.ए.आई, पीडब्ल्यूडी ,नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त हो जाए।
इस अवसर पर जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।