जानलेवा हमले के दो अभियुक्तों गिरफ़्तार

0
154

ब्यूरो चीफ़, विकास बडग़ुर्जर

बिनौली: थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं।इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को रात में विक्की पुत्र रामपाल निवासी आरिफपुर खेडी ने थाने पर सूचना दी कि अंशुल पुत्र मुकेश व निखिल पुत्र यशपाल निवासी गण बरवाला व एक अज्ञात द्वारा उसकी गाडी को रास्ते में रोककर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे गाडी में बैठा उसका साथी आशीष पुत्र शिवकुमार निवासी जौहडी बालबाल बच गए थे। गोली से गाडी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना की रिपोर्ट थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज हुई थी। पुलिस ने दोनों नामजद वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। दोनों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here