बड़का व गुराना की अमृत कलश यात्रा में उत्साह से जुड़े लोग

0
151
  • आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक गांव में आयोजित की जा रही है अमृत कलश यात्रा
  • पंच प्रण की शपथ के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने की दिलाई जा रही शपथ

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत। शुक्रवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वयतशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा बड़का व गुराना गांव में सभी विभागों के समन्वय एवम ग्रामीणों की सहभागिता से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा को गांव के विभिन्न स्थानों से निकाला गया। इस दौरान घर घर जाकर ग्रामीणों से माटी और चावल को अमृत कलश में संग्रहित किया गया। ढोल नगाड़ों की ध्वनि से सुसज्जित अमृत कलश यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया एवम दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना के लिए अपने गांव की मिट्टी एवम अक्षत दान किया । ज्ञात हो कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत देश वासियों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से माटी को नमन, वीरों का वंदन नामक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में अमृत वाटिका की स्थापना, शहीदों का सम्मान और उनकी शहादत को याद करने के लिए शिलाफलक्रम की स्थापना एवम दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना हेतु अमृत कलश यात्रा के माध्यम से गांव की मिट्टी एकत्रित की जा रही है जिससे श्रद्धापूर्वक दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
यात्रा में नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध ग्रामीण स्तर के युवा मंडल के स्वयंसेवकों ने भी शामिल होकर अपना योगदान दिया। यात्रा में युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और ढोल नगाड़े के साथ यात्रा के साथ साथ चले। यात्रा का समापन प्राथमिक विद्यालय पर किया गया और सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई। यात्रा में ग्राम प्रधान विजय प्रताप, प्राध्यापक संतोष, स्वयंसेवक दानिश और सुमित, नरेंद्र सिंह, रोहित कुमार, आनंद, पंकज आदि शामिल हुए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here