ओटीपी भेजते ही खाते से निकल गए 73 हजार रुपये

0
155

एटा: ओटीपी भेजते ही साइबर अपराधी ने खाते से हजारों की नकदी पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित परेशान हो गया। मामले की शिकायत साइबर सेल में की है।
थाना सकीट के गांव नगला थुली निवासी राजीव ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए बताया कि किसी युवक को 19 हजार रुपये एप के जरिए भेजे थे। रुपये नहीं गए थे। इसके बाद गुरुवार को गूगल से एक संबंधित कंपनी का नंबर निकाला और कॉल की। साइबर अपराधी ने बताया कि एक ओटीपी आएंगा और एप पर जैसा कहे वैसा कर देना। पीड़ित को जैसा साइबर अपराधी ने बताया वैसा ही किया। साइबर अपराधी ने खाते से दो बार में 73 हजार 910 रुपये पार कर दिए। शुक्रवार को शिकायत करने साइबर सेल पहुंचे और शिकायत की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here