मुरादाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामले को नियंत्रण और मरीजों के इलाज पर गंभीरता दिखाएगा इसका निर्देश दिया गया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान भवः अभियान और डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज के प्रबंध को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के इलाज में पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में आनाकानी और मनमानी कर परेशान करने के सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे अस्पतालों में मिल रही शिकायतों की जांच कर कारवाई होगी। योजना का लाभ देने से बचने वालों पर सख्ती होगी।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू मरीजों के इलाज और जांच की सुविधा न होने पर कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू वार्ड बनाकर उसे क्रियाशील रखने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिया है। उन्होंने खुले रूप से स्वीकार किया कि उनके निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के प्रबंध में कमियां मिली थी जिसे दूर करने का निर्देश दिया है। वह स्वयं निरीक्षण कर इसमें हर हाल में सुधार कराएंगे। मनमानी नहीं चलेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.कुलदीप सिंह ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला 17 सितंबर से चलेगा। इसमें शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लगेगा। पहले सप्ताह में गैर संचारी रोगों का इलाज किया जाएगा। दूसरे सप्ताह में टीबी, कुष्ठ रोग और अन्य संचारी रोग पर कार्य होगा। तीसरे सप्ताह में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण और महीने के आखिरी सप्ताह में स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर जनजाति क्षेत्र में सिकल रोग नियंत्रण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आयुष्मान सभा आयोजित होगी। पांचवा कार्य आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान अर्बन वार्ड में पांच इंडीकेटर है। पांच वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनेगा। आभा आईडी जनरेशन होगा। गैर संचारी रोगों मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लिए स्क्रीनिंग 30 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ष, एक वर्ष में अनुमानित टीबी जांच की संख्या (प्रति हजार जनसंख्या पर न्यूनतम 30 व्यक्ति), टीबी रोगियों की संख्या 85% से अधिक और सिकल सेल रोग के लिए स्क्रीनिंग के लिए और कार्ड वितरण 0-40 वर्ष पर फोकस रहेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव बेलवाल भी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved