कोतवाली देहात। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली में प्रसव पीड़ा के दौरान नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौके से भाग गए।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव सिक्का वाला निवासी सुभाष की पत्नी कमलेश (उम्र 24 वर्ष) को शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे प्रसव पीड़ा के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों की भर्ती कराया था। इलाज के दौरान कमलेश की मृत्यु हो गई। परिजनो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया। चर्चा है कि मृतक के साथ आई कुछ महिलाओं ने अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ हाथापाई भी की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया।
हंगामे के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग सभी कर्मचारी भाग गए। इसके बाद अन्य मरीजों व प्रसव के लिए आई अन्य महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved