Thursday, January 23, 2025

हिंदी दिवस पर हुई प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रतियोगिता हुई। जिसमे 960 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

◆ जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

प्री.प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्गों में निबंध, व्याकरण, अनुच्छेद तथा बहुविकल्पीय स्तर की प्रतियोगिता में कक्षा एक से दस तक के 960 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य मातृभाषा को बढ़ावा देना है। विजेता प्रतिभागियों की मूल्यांकन के बाद वर्गवार घोषणा की जाएगी। जिनको पुरस्कृत भी किया जाएगा। निदेशक डा.सुनील आर्य, सुशील वत्स, ऋषीपाल सिंह, जितेंद्र आर्य, नितिन शर्मा, सविता सिंह, नैना गुप्ता, चंद्रवीर सिवाच आदि मौजूद रहे।