जिलाधिकारी ने की डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक

0
142
  • बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियां (बी-पैक्स) का सदस्य बनाने में जनपद बागपत प्रदेश में 5वें स्थान पर

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक की गई जिसमें सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़कर मजबूत करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डी०सी०डी०सी०) जनपद बागपत के गठन किया गया, जिसमें अनाज भण्डारण सुविधाओं और अन्य कृषि बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिये समितियों को आवश्यक सरकारी/ग्राम सभा की भूमि प्रदान करना, खरीद के लिये समितियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र के रूप में अधिसूचित करना समितियों को उचित मूल्य की दुकान के लिये लाइसेन्स प्रदान करना समितियो को आवश्यक सभी लॉजिस्टिकल और अवसरंचनात्मक सड़क कनैक्टिविटी इत्यादि की सुविधा प्रदान करना, समितियों को अपेक्षित अनुमोदन/मजूरी/अनुमति देने के लिये सभी विभागों के साथ समन्वय करना आदि पर जिलाधिकारी द्वारा कमेटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत सदस्यता महाअभियान के लिये जनपद के कृषकों, अकृषक, मजदूर, एस०एच०जी०, एफ०पी०ओ०, जे०एल०जी० व अन्य को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियां (बी-पैक्स) का सदस्य बनाने में जनपद बागपत का प्रदेश में 5वां स्थान है। जिस पर जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव के कार्य की प्रशंसा की जिलाधिकारी जिलाधिकारी में सदस्यता महा अभियान को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि इसमें घर बैठे भी व्यक्ति अपनी सदस्यता ले सके इसके प्रति जागरूक किया जाए। जनपद बागपत में 36 सहकारी समितियां हैं सभी में सीएससी संचालित है, जिसमें से प्रदेश में जनपद बागपत की तीन समितियां पर जन औषधि केंद्र की व्यवस्था सर्वप्रथम प्रदेश में बागपत जनपद में हुई है ।
सदस्यता महा अभियान में प्रथम ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.pacsmember.in पर जाकर अपना नाम एवं मो० नं० अंकित करें कृषक द्वारा अंकित मो० नं० पर एक ओ०टी०पी० भेजा जायेगा, ओ०टी०पी० को पोर्टल पर भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र ऑनलाईन भरें एवं सदस्यता शुलक व शेयर की धनराशि ऑनलाइ जमा कर सदस्य बनें।
इस अवसर पर ए आर कोऑपरेटिव इंदू सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी के.बी.सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.रमेश चंद्र सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here