मेरठ: सोमवार को वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की तीनों शाखाओं, दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स के प्रांगण में रक्षाबंधन पर्व को “वृक्षा बंधन” कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल की तीनों शाखाओं में सभी बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण में पौधे लगाए और सभी पौधे पर रक्षा सूत्र बांधकर यह प्रण लिया कि हम हमेशा वृक्षों की सुरक्षा करेंगे और उन्हें कटने से बचाएंगे।
स्कूल की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरी ने भी बच्चों के उत्साह को देखते हुए, उनकी प्रशंसा की तथा उन्हें सचेत किया कि वृक्ष ही हमारा जीवन है। यदि वृक्ष नहीं होंगे तो पृथ्वी पर जीवन लगभग समाप्त हो जाएगा तथा यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन की बड़ी वजह वनों की लगातार हो रही कटाई है। पेड़ों की जड़े मिट्टी पर मजबूती के साथ पकड़ बनाती है। इसके साथ ही पहाड़ों के पत्थरों को भी बांधकर रखती है। पेड़ों की जड़ो से ये पकड़ मजबूत होती है। इसी वजह से जब बारिश होती है, तो पहाड़ के बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगते हैं। हमें अपने वातावरण को अधिक से अधिक स्वच्छ रखना चाहिए। साथ ही विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर “ग्रीन स्कूल” बनाने के बारे में भी कहा।
स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने भी सभी बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्कूल के सभी बच्चों ने वन संरक्षण की शपथ भी ली।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल व समस्त अध्यापकगण एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का योगदान रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved