Thursday, January 23, 2025

चेतन चौहान फाउन्डेशन, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं स्पोटर्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेतन चौहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार का शानदार आयोजन

Must read

  • चेतन चौहान प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव थे, वेंक्टेश्वरा उनके सम्मान में आयोजित करेगा राष्ट्रीय स्तर की अन्तरविद्यालयी खेल प्रतिस्पर्धा: डा.सुधीर गिरि

मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, चैतन चौहान फाउन्डेशन एवं स्पोटर्स प्रमोशन ऑफ इण्डिया (एस.पी.आई.) के संयुक्त तत्वाधान में नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशनल्स क्लब ऑफ इण्डिया के ’तृतीय राष्ट्रीय चैतन चौहान अवार्ड-2023’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आये 150 से अधिक अलग-अलग वर्गो के राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षको को ’चैतन चौहान खेल सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया।
नयी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशनल्स क्लब ऑफ इण्डिया में आयोजित तृतीय चैतन चौहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ अवार्ड सेरेमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डी.डी.सी.ए.के चेयरमैन रोहन जेटली एवं उनकी माताश्री स्व.अरूण जेटली की धर्मपत्नी संगीता जेटली, बी.सी.सी.आई. के पूर्व अध्यक्ष सी.के.खन्ना, भारतीय सेना के मेजर जनरल जावेद इकबाल, अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं यू.पी.की पूर्वमंत्री डा.अमिता सिंह, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पद्मश्री जफर ईकबाल, वेंक्टेश्वरा विवि के प्रतिकुलाधिपति एवं चेयरमैन डा.सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डा.राजीव त्यागी, संगीता चौहान, पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला, चैतन चौहान के पुत्र विनायक चौहान आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप जलाकर किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विवि स्पोटर्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन एवं चैतन चौहान फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ’चैतन चौहान राष्ट्रील खेल पुरस्कार-2023’ के बारे मे बताते हुए एस.पी.ओ. के चेयरमैन नमन भारद्वाज एवं प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने बताया कि वेंक्टेश्वरा के आधा दर्जन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों, छात्र-छात्राओं समेत इस समारोह में 150 से अधिक देशभर से आये अलग-अलग खेलो के खिलाड़ियों एवं उनके कोच/प्रशिक्षको को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्व.चैतन चौहान के भाई पी.पी.एस.चौहान, पुत्र विनायक चौहान, पूर्व क्रिकेटर सुरेन्द्र खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे। वेंक्टेश्वरा के आधा दर्जन खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर प्रधान सलाहकार डा.वी.पी.एस.अरोड़ा, सी.ई.ओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डा.राकेश यादव, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, अरूण गोस्वामी, एस.एस.बघेल, मेरठ परिसर निर्देशक डा.प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने शुभकामनाएं दी है।