योगी सरकार का बहनों को तोहफ़ा, रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज बसों के साथ ही 14 जिलों की सिटी बस में भी मिलेगी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा, आदेश जारी

0
256
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दो दिन महिलाएं रोडवेज और सिटी बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। योगी सरकार द्वारा परिवहन विभाग को जारी किए गए आदेश के अनुसार 30 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक पूरे यूपी में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को तोहफा दिया है। अब महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। योगी सरकार ने अतिरिक्त बसों की चलाने का भी आदेश जारी किया है, ताकि महिलाएं बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। यूपी रोडवेज ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है, जो महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी।
योगी सरकार द्वारा परिवहन विभाग को जारी किए गए आदेश के अनुसार, 30 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक पूरे यूपी में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त दो तारीखों 30 और 31 अगस्त को है। इसलिए महिलाओं दो दिन मुफ्त यात्रा का आदेश जारी किया गया है। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 2017 से ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है, ताकि वे आसानी से भाइयों के घर पहुंच सकें।
14 शहरों की सिटी बसों में भी होगी नि:शुल्क यात्रा
लखनऊ के साथ 14 प्रमुख शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस बाबत आदेश निदेशक नगरीय परिवहन, निदेशालय को जारी कर दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here