सक्षम निपुण 186 विद्यालयों का जिलाधिकारी ने दिया लक्ष्य

0
161
  • ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किया जाए अच्छे कार्य
  • 19 पैरामीटर की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के यथा निपुण भारत मिशन, कायाकल्प योजना जर्जर भवन आदि के क्रियान्वयन एवं नियमित समीक्षा हेतु जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपद स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन विद्यालयों में या ग्राम पंचायत में पुस्तकालय भवन की व्यवस्था नहीं है उन्हें संचालित किया जाए। खंड विकास अधिकारी इस पर कार्य करें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के प्रभारी जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह को बनाया है जो प्रतिदिन रिव्यू करके अपडेट करेंगे।
जिलाधिकारी ने सक्षम निपुण विद्यालयों का लक्ष्य समस्त खंड विकासन को 186 का दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ाया जाए। इसमें डीएलएफ को भी जोड़ा जाए और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि अच्छे अध्यापकों को निपुण छात्रों के लिए लगाया जाए जिससे कि हमारी शिक्षा में और अच्छी गुणवत्ता हो सके।
प्रेरणा एप पर जिन अधिकारियों को भी पांच-पांच विद्यालय दिए गए हैं वह अपने निरीक्षण समय से पूर्ण करें। जो अधिकारी इन निरीक्षण में लापरवाही करेंगे, पोर्टल पर निरीक्षण अपडेट नहीं दिखाई देंगे, ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के 19 पैरामीटर पर भी कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा जो कमियां है इन्हें दुरुस्त किया जाए अच्छी शिक्षा से ही अच्छे जनपद का निर्माण होगा इसमें सभी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक डी.के.सक्सेना, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here