बागपत: राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत के संयुक्त तत्वाधान में आज दो दिवसीय कला प्रदर्शनी कला संस्कृति और नवाचार महोत्सव का शुभारंभ डायट बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और सभी शिक्षकों परिषदीय, बेसिक और कला अनुदेशकों की कलाकृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम के और समस्त सहयोगियों की और उपस्थित सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम की नोडल और संयोजक रीता रानी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई और बताया गया कि गत वर्ष इस तरह के आयोजनों को करवाने की शुरुआत एससीईआरटी लखनऊ द्वारा की गई थी। उस समय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा हर जनपद में इस तरह के आयोजनों को करवाने की इच्छा व्यक्त गई थी। इसी क्रम में जनपद बागपत में दो दिवसीय कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका आज पहला दिन था। आज पूरे जनपद के 51 शिक्षकों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की माध्यम और विषय से संबंधित कलाकृतियां थी, जैसे: मधुबनी, बुद्धा पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग, मॉडर्न आर्ट, स्कैपुला आर्ट, एंब्रोस पेंटिंग, दृश्य चित्रण’, मंडला आर्ट, कोलाज पेंटिंग, आदि को प्रदर्शित किया गया जोकि शिक्षकों में एक दूसरे के लिए कौतूहल का विषय रहा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखा अधिकारी, अनुराधा शर्मा प्राचार्य डायट, सचिन कुमार यादव (वरिष्ठ प्रवक्ता) आदि मंचासीन लोगों ने भी प्रदर्शनी को सराहा,अनुराधा शर्मा प्राचार्य डाइट द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को समय समय पर करवाते रहने की बात कही, इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम सहयोगी नलिनी चंद्रा एवं बृजेश कुमार के साथ अंजलि उपस्थित रहे, कनिष्ठ नरेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved