अलीगढ़: क्षेत्राधिकार प्रथम अभय कुमार पांडे को कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग रजनी रावत ने अच्छे कार्यों और कई गंभीर केसों को सुलझाने पर संगठन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर और फूल माला पहना कर सम्मानित किया। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे के बारे में एक बात मशहूर है कि,वे सही मामले में किसी भी दबाव को नहीं मानते। जब आप बरला में क्षेत्राधिकारी के पद पर थे। वहां भी अपने कई परेशान लोगों की मदद की। कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन समय-समय पर ऐसे अधिकारियों को सम्मानित करता रहता है, जो न्याय प्रिय, ईमानदार और निष्ठावान होते हैं। इसी श्रृंखला में गुरुवार को कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन ने क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे को सम्मानित किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी और बहुत से सदस्य मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved