Thursday, January 23, 2025

संतनगर की मल्ल नीलम ने जीता स्वर्ण

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: संतनगर की महिला मल्ल नीलम तोमर ने यूपी पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, जिससे स्वजन व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
प्रयागराज जनपद पुलिस लाइन में चार से 12 अगस्त तक 28 वीं यूपी पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश भर के यूपी पुलिस में कार्यरत खिलाड़ियों ने भाग लिया। संतनगर की कांस्टेबल पद पर कार्यरत नीलम तोमर ने 76 किग्रा.भार वर्ग में लखनऊ जोन की तरफ से खेलते हुए प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसने मेरठ जॉन की इसमत को कड़े मुकाबले मे पटखनी देकर स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर स्वजन व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।