जिलाधिकारी ने पाली गांव के सोलर पंप का किया निरीक्षण

0
164
  • सोलर पंप की घटिया फिटिंग को देखकर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

बागपत: राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियांन (पीएम कुसुम )योजना अंतर्गत अनुदान एवं सोलर पंप दिए जाने की योजना चलाई गई, जिसमें कृषि विभाग ने 28 किसानों को योजना के अंतर्गत सोलर पंप दिए।
जिनके सत्यापन के उद्देश्य से धरातल पर आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पाली गांव पहुंचकर कृषक करनसिंह के खेत में लगे सोलर पंप देखा, जो 5 किलो वाट का था। जिसकी फिटिंग स्ट्रक्चर को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य सफाई से नहीं किया गया है, जिसमें घोर लापरवाही बरती गई है।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, कृषक करन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here