Thursday, January 23, 2025

जिलाधिकारी ने ओम साईं पेट्रोल पंप का किया निरीक्षण

Must read

  • जन उपयोगी सुविधाओं के अर्न्तगत पेयजल एवं स्वच्छ प्रशाधन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें पेट्रोल पम्प संचालक
  • जन उपयोगी सुविधाओं के लिए जनपद में चलाया जाएगा समस्त पेट्रोल पंप पर अभियान

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज दिल्ली-सहारनपुर हाईवे काठा में स्थित इंडियन ऑयल के ओम साईं पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की हाईवे के किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर पानी की और शौचालय की जन उपयोगी सुविधा अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉयलेट की देखरेख और उसकी साफ-सफाई के लिए फुल टाइम सफाई कर्मी प्रॉपर ड्रेस में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि, पेट्रोल पंप संचालक भारत सरकार के नियमों का पालन अवश्य करें। जन उपयोगी सुविधाओं के अर्न्तगत पेयजल एवं स्वच्छ प्रशाधन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी को ओम साई पेट्रोल पंप पर पानी स्थल पर गंदगी मिली टोटी टूटी हुई थी व पुरुष टॉयलेट सीट का रिम भी टूटा हुआ था। जिस पर जिलाधिकारी ने जन उपयोगी सुविधा अत्यधिक खराब स्थिति को देखकर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की पंप संचालक को जन उपयोगी सुविधाओं में सुधार करने के लिए नोटिस दिया जाए और जो आवश्यकता है उनमें सुधार किया जाए। उन्होंने कहा पंप पर अच्छी सुविधा होगी तो लोग भी अवश्य पंप पर आएंगे।
जिलाधिकारी निर्देश दिए जन उपयोगी सुविधाओं के लिए जनपद में समस्त पेट्रोल पंप पर अभियान चलाया जाएगा जिससे कि वहां पर जो आवश्यकता है उनकी पूर्ति हो सके और एक अच्छी फैसिलिटी यूजर्स को मिल सके। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी के.बी.सिंह उपस्थित थे।