Thursday, January 23, 2025

अंगदपुर जोहडी के अखिल ने विश्व चैंपियनशिप में जीते दो पदक

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: अंगदपुर गांव के शूटर अखिल श्योराण ने अजरबैजान में चल रही विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य व टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता। साथ ही ओलंपिक कोटा भी हासिल किया है।
अजरबैजान के बाकू शहर में14 अगस्त से 53 वीं आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिसमे अंगदपुर के किसान बबलू श्योराण के पुत्र अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। साथ ही अपने इस प्रदर्शन से पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया। अखिल ने देश के लिए ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर व नीरज कुमार के साथ मिलक टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
उत्तर रेलवे कोच विपिन राणा, कोच बिट्टू खान, मुकेश चौधरी, वाजिद अली, फारूक पठान, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, सचिन पण्डित, संजीव तोमर आदि सहित ग्रामीणों ने उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।