Thursday, January 23, 2025

डीएवी के विद्यार्थियों ने किया प्रकृति संरक्षण

Must read

मेरठ: डीएवी मेरठ के विद्यार्थियों ने सोमवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु ली गई शपथ को पूर्ण करते हुए वृक्षारोपण के महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न किया। आज की परिस्थितियों को देखते हुए वृक्ष जीवन के संरक्षण हेतु भी जरूरी है और इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों ने लगभग 100 वृक्षों का रोपण किया तथा अपने इस कार्य को आगे भी सुचारू रूप से करते रहने का प्रण लिया।
वृक्षारोपण के शुभ अवसर पर डा.अल्पना शर्मा (रीजनल डायरेक्टर, डीएवी स्कूलस यूपी जोन), अपर्णा जैन, प्राचार्या डीएवी स्कूल, डा.विनीत त्यागी, विद्यालय के हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल तथा कक्षा ग्यारहवीं तथा 12वीं के छात्र उपस्थित थे।
अपर्णा जैन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु तथ्यों से अवगत कराया तथा डा.विनीत त्यागी ने विद्यार्थियों को प्रकृति और मानस के संबंध से अवगत कराया। डा.अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों के किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें मंगल कामनाएं प्रेषित की।