मेरठ: 71 बटालियन एनसीसी मेरठ के आदेशानुसार “पुनीत सागर अभियान” के अंतर्गत बीएवी इंटर कॉलेज एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कैडेट्स द्वारा काली नदी निकट मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए बटालियन के चीफ एनसीसी ऑफिसर राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार संपूर्ण देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लेते हुए विभिन्न अभियान चला रही है।
एनसीसी कैडेट होने के नाते आप सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि आप स्वयं आगे बढ़ कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। समाज के सभी वर्गों को इस पावन अभियान से जोड़ने का कार्य करें।
लेफ्टिनेंट प्रीति सिंह का मानना है कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि स्वच्छता के कारण बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस परिसर का लोग इस्तेमाल करते हैं, वहां कचरा ना फैलाएं क्योंकि इससे उनको भी तकलीफ होगी और साफ सफाई रहने से दूसरे लोगों को स्वच्छ परिसर और वातारण का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर चीफ एनसीसी ऑफिसर राजेश कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रीति सिंह एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।