जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यालयों में चला उपस्थिति जांचने का सघन अभियान

0
181
  • जिलाधिकारी ने जिला पंचायत व अधिशासी अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
  • अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का रोका वेतन पर स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश
  • सभी अधिकारी 10 से 12 प्रतिदिन अनिवार्य रूप से सुने जन समस्याएं
  • जिलाधिकारी को कार्यालय में कर्मचारियों का नहीं मिला मूवमेंट रजिस्टर

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार जनपद मुख्यालय एवं समस्त तहसीलों में स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति एवं जनता दर्शन की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए सघन अभियान चलाया गया। अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही अधिकांश कार्यालयों में आईजीआरएस एवं जनता दर्शन से जुड़ी पंजिका व मोमेंट रजिस्टर न मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई एवं समस्त कार्यालयाध्यक्षों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता दर्शन के माध्यम से ब्लॉक, तहसील एवं जनपद मुख्यालय पर सुनवाई कर स्थानीय स्तर की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार प्रातः जिला पंचायत कार्यालय बागपत व नगर पालिका परिषद, बागपत का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिला पंचायत के जेई के.के.भास्कर, कृष्ण कुमार लेखाकार अनुपस्थित पाए गए, जबकि रश्मि पवार व धर्मराज कार्यालय के निरीक्षण के समय कार्यालय में उपस्थित नहीं पाएंगे। समय से कार्यालय नहीं आने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए व अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कार्यालय बागपत का निरीक्षण किया जिसमें अधिशासी अधिकारी राजेश राणा, कार्यालय लिपिक महेश चंद शर्मा सहित दिनेश कुमार, साकिव, प्रवीण कुमार, सोनम यादव व संविदा कर्मचारी सचिन धामा, पवन धामा, संदीप कुमार, दानिश,शाहरुख, चिंटू, भविचंद्र, संजय कुमार, अहसान अली, सुभाष चंद्र, ऋषि पाल, रवि कुमार, इस्लाम, मेहराज, अमित सहित कार्यालय के 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। कार्यालय लिपिक महेश चंद 10:40 बजे तक भी कार्यालय नहीं पहुंचे, जिनका एक व्यक्ति कार्यालय के बाहर बैठकर इंतजार कर रहे थे। कार्यो के प्रति लापरवाही और उदासीनता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी का जवाब तलब करने के निर्देश दिए और उनका वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए समस्त कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर भी देखा जो संबंधित अधिकारी नहीं दिखा पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी 10 से 12:00 तक शासन के निर्देशानुसार जनता दर्शन अनिवार्य रूप से कर आमजनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार समस्त अधिकारी पूरी गंभीरता से जनता दर्शन की अवधि में कार्यालय में अवश्य उपस्थित रहे और जनसमस्याओं का उचित निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज समस्त तहसीलों में विभिन्न कार्यालयों में उपस्थिति जांच एवं जनता दर्शन आईजीआरएस पंजिका व मोमेंट रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार ने नगर पालिका कार्यालय बड़ौत का निरीक्षण किया जिसमें कुल 8 कार्मिक अनुपस्थित मिले जिसमे रेगुलर नरेन्द्र कुमार कर निर्धारण अधिकारी,शशिकान्त शर्मा मोहर्रिर, अशोक कुमार मोहर्रिर, राजेन्द्र प्रसाद मडोला राजस्व निरीक्षक व आऊट सोर्सिंग के विजय कुमार कम्प्यूटर आपरेटर, तसलीम कम्प्युटर आपरेटर, पुष्पांकर कार्यालय सहायक, प्रवीण जलकल सहित नगर पालिका बड़ौत के कुल 8 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम बड़ौत ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें समस्त कार्मिक उपस्थित मिले। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत सेकंड के कार्यालय का निरीक्षण किया युनुस बी.एम.एम.अनुपस्थिति मिले।
एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें एडीओ पंचायत उपस्थित पाए गए जबकि अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें अन्य कर्मचारी द्वारा अवकाश पर होना बताया गया। शेष सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए और पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में संतोष कुमार पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी उपनिबंधक मुस्तफा अली भी उपस्थित पाएंगे।
एसडीएम बागपत निकेत वर्मा ने बागपत तहसील क्षेत्र के कार्यालयो का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बागपत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें इनका कार्यालय बन्द मिला तथा तहसील कार्यालय स्टॉफ द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित नहीं आ रहे है तथा काफी दिनों से यह कार्यालय बन्द है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here