मेरठ: सोमवार को वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की तीनों शाखाओं, दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स में 15 अगस्त की पूर्व संध्या के उपलक्ष में किंडर गार्डन के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आराध्या वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत आराध्या गुप्ता ने एक स्वागत गीत गाकर की।
कार्यक्रम में छात्र नव्या शर्मा और नव्या श्रीशवाल ने अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में “मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन” गाना गाकर सभी छात्रों में उत्साह एवं उमंग भर दी। छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर भी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर चारु डूडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल चावला व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved