Thursday, January 23, 2025

भाकियु (अराजनीतिक) ने मांगों को लेकर गन्ना प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Must read

स्योहारा: भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अवध शुगर मिल में पहुंचकर दो सूत्रीय मांग पत्र गन्ना प्रबंधक को सौपा। गन्ना प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में नया गन्ना सत्र चालू होने से पहले 18 कुंटल बुग्गी व 20 कुंटल बुग्गी वाले गेट का चौड़ीकरण व वहां पर मौजूद खड़ंजा को ऊपर उठाने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह का कहना है कि गन्ना सत्र के दौरान जिस गेट से 18 व 20 कुंटल कि पर्चियां वाली बुग्गियां तुलाई जाती है, उस गेट की चौड़ाई काफी कम है। गेट की चौड़ाई कम होने के कारण वहां पर किसानों की बुग्गियां आपस में भीड़ जाती है, जिससे उनका काफी नुकसान हो जाता है। उन्होंने मिल प्रशासन से उक्त गेट की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि गेट की चौड़ाई बढ़ाए जाने के बाद किसानों को गन्ना तुलाने में आसानी होगी और किसी भी प्रकार का उनका नुकसान नहीं हो सकेगा। साथ ही उन्होंने उस गेट पर मौजूद खड़ंजे को भी ऊपर उठाने की मांग की। उनका कहना है कि वहां पर बरसात के कारण पानी भर जाता है और काफी कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गन्ना प्रबंधक बलवंत सिंह ने भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह जल्दी उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर आलोक डगर, आकाश तोमर, प्रमोद कुमार, राजेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह, अतुल कुमार, संदीप कुमार, दिग्विजय सिंह, अवनीश कुमार, यशपाल सिंह, दुष्यंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।