Thursday, January 23, 2025

नगर पालिका परिषद शामली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Must read

शामली। नगर पालिका परिषद शामली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व नगर पालिका चेयरमेन अरविन्द संगल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को शहर के माजरा रोड स्थित एक बारातघर से नगर पालिका द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा शहर के माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, भिक्की तोड, शिव चौकक, एमएसके रोड को होते हुए हनुमान धाम पर जाकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।तिरंगा यात्रा में 51 फीट लंबा तिरंगा और भारत माता की झांकी भी शामिल रही। बाईकों पर सवार युवक भारत माता की जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर ईओ रामेन्द्र सिंह, सभासद रोबिन गर्ग, गुलजार मंसूरी, तोहिद, सलमान अहमद, सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी, राखी यादव, जाकिर हुसैन, प्रदीप ठेकेदार, सुखचैन वालिया, विनोद तोमर, सचिन जैन, राजबीर कुडाना, पूरनचंद जाटन आदि मौजूद रहे।