नगरपालिका द्वारा आयोजित हुई मैराथन दौड़, देशभक्ति का दिया सन्देश

0
181

स्योहारा। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम नगर पालिका परिषद स्योहारा द्वारा कराए जा रहे हैं। उसी कड़ी में ईओ विजेंद्र सिंह पाल व चेयरमैन फ़ैसल वारसी के दिशा निर्देश में रविवार को नगर पालिका परिषद स्योहारा के कार्यालय स्टॉफ, समस्त सफाई मित्र तथा समस्त सभासदों द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सभी लोगों ने शहीदों की याद में इस दौड़ में हिस्सा लिया।
मैराथन दौड़ रविवार सुबह 6:00 कार्यालय नगर पालिका परिषद स्योहारा से नवादा चुंगी, नवादा चुंगी से जमापुर तिराहा, जमापुर तिराहे से जमापुर रोड पर स्थित तालाब (डंगराई) तक होते वापस नगरपालिका पर समाप्त हुई। यह दौड़ लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी रही।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल, प्रधान लिपिक, देवेंद्र सिंह, मौ.शान, अमित कुमार, मुकुल दीप एवं समस्त स्टॉफ व सभासद विनोद तोमर, राधे आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here