ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को हुए कार्यक्रम में जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
रेडिक्स पब्लिक स्कूल गुंगाखेड़ी में हुई जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नव्या वालिया, तनवी सोलंकी, वंशिका उज्ज्वल, अर्णव, विशिका, नवदीप, पृथ्वी धामा, शिवा, पर्णिका व आयुषी ने अपने अपने ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। निदेशक डा.अनिल आर्य व प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार नितिन शर्मा, चंद्रवीर, नैना गुप्ता सविता सिवाच आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved