ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: जिला योगासन खेल संघ बागपत की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज से प्रारम्भ हो गयी। भारत सरकार के निर्देश और योगासन भारत (नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन) के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बागपत द्वारा रैडिक्स पब्लिक स्कूल गूंगाखेड़ी में दो दिवसीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्यता से शुभारंभ हुआ। समारोह का विद्यासागर आर्य, ओमवीर आर्य मेरठ एवं आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के प्रधान राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। समारोह की मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत एवं डा.अनिल आर्य रहे।
आकांक्षा रावत ने एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि योग हमे सहज और सरल बनाता है, हमे भले ही कितने बड़े स्तर पर पदक भी प्राप्त हो जाएं किन्तु जीवन मे सरलता को नही छोड़ना चाहिए। वरिष्ठ रालोद नेता डा.अनिल आर्य ने कहा कि जितने अच्छी प्रकार से योगासन एसोसिएशन खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तराश रहा है, वाकई बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगाचार्य अरविन्द कुमार शास्त्री ने योग से जीवन मे सात्विक भाव अपनाने का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल इवेंट में सब जूनियर गर्ल्स में पीहू प्रथम, कशिश द्वितीय और उदिता तृतीय रही। सब जूनियर बॉयज में वंश कुमार प्रथम, अभिषेक द्वितीय, ईशान जिंदल व उमंग तृतीय रहे। जूनियर गर्ल्स तनु प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, कोमल तृतीय रही, वहीं बॉयज में कमल प्रथम, प्रशान्त कुमार द्वितीय, वंश तृतीय रहे। सीनियर गर्ल्स में शिवानी प्रथम, तानिया द्वितीय, तनिशा तृतीय रही, वहीं बॉयज में विशाल प्रथम और अनिकेश द्वितीय रहे। आर्टिस्टक सिंगल इवेंट में सब जूनियर गर्ल्स पीहू प्रथम, कशिश व वंशिका उज्ज्वल द्वितीय तथा परी व जैनब तृतीय रही, वहीं बॉयज में प्रत्यूष प्रथम रहे। जूनियर गर्ल्स में आकांक्षा प्रथम रही, वहीं बॉयज में अनमोल प्रथम रहे। सीनियर में शिवानी प्रथम व तानिया द्वितीय रही। बॉयज में अनिकेश प्रथम रहे। आर्टिस्टक पेअर इवेंट में सब जूनियर गर्ल्स में कशिश ओर परी त्यागी प्रथम, वंशिका उज्ज्वल ओर नव्या द्वितीय, अंजली ओर युविका तृतीय रही। साथ ही मास्टर कम्पीटिशन के 35 से 45 आयु वर्ग में प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा की सहायक अध्यापिका सीमा चौहान प्रथम रही। 45 से 55 आयु वर्ग में एकलव्य पब्लिक स्कूल निबाली के प्रधानाचार्य सुशील त्यागी और सूप निवासी उमेश कुमार जी दोनो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला खेल अधिकारी सरिता रानी ने सभी खिलाड़ियों को स्टेट एवं नेशनल में पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह और प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार ने माल्यार्पण करके स्वगग किया।
मंच संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.कपिल मलिक ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह आर्य ने सभी का आभार प्रकट किया। मनीता आर्या, आशीष तोमर, संजीव राठी, वर्णिका आर्य, सीमा चौहान, तिलकराम वशिष्ठ, मोनिका चौहान, कविता कौशिक ने विजेता एथलीटों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। अंजू, कार्यक्रम में विकास, जितेन्द्र, प्रवीर कुमार, सतेन्द्र तोमर, अंशिका, नीति तोमर, शिवानी, सुमित, सागर, कोच और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved