Thursday, January 23, 2025

डीपीएस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई कई प्रतियोगिता

Must read

बागपत: डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल के प्रागंण में स्कूल के अंग्रेजी विभाग के द्वारा कक्षा चौथी से आठवी तक के समस्त विद्यार्थियो के लिये निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, कक्षा प्रथम से तृतीया तक कला प्रतियोगिता तथा कक्षा प्ले से यूकेजी तक के बच्चों के लिये कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय स्वतन्त्रता दिवस रखा गया। इसमें छात्रो ने विषय को अत्यन्त गहराई से समझकर निबंध लेखन में विचार प्रस्तुत किए। कक्षा प्रथम से तृतीया के बच्चों ने कला के माध्यम से अपने आजाद भारत का स्वरूप प्रस्तुत किया। कक्षा प्ले से यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने कविता वाचन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर सबका मन मोह लिया। निबन्ध प्रतियोगिता एव कला प्रतियोगिता का परिणाम स्वतन्त्रता दिवस पर घोषित किया जायेगा। जबकि कविता वाचन प्रतियोगिता मे कक्षा यूकेजी से सिद्धि एवं मनिका प्रथम, अनाया द्वितीय एव नैना, पृथ्वी, अरुनिमा आसीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल के जी से अर्जुन प्रथम शिवांश वर्मा, इंवाशी द्वितीय, स्नेहा, दक्ष एव देवांश यादव तृतीय कक्षा नर्सरी से आरती गौरी ने प्रथम, प्ले से केतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक नितिन कुमार मानव ने बताया कि समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता कराने से बच्चों के मौखिक एवं लिखित कौशल को विकसित किया जा सकता है तथा यह उनके आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अभिव्यक्ति का एक तरीका है। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या नुपुर शर्मा ने किया।