- समझदारी दिखाएं अपने बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करवाएं
- सीएचसी सरूरपुर में जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण
बागपत: मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक जनपद में चलाया जाएगा, जिसका आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर से शुभारंभ किया। जनपद में टीकाकरण को सुदृढ करने हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सघन मिशन इंद्रधनुष 5 का आयोजन तीन चरणों में प्रथम चरण दिनांक 07-12अगस्त एवं द्वितीय चरण 11-16 सितम्बर 2023 9-14 अक्टूबर 2023 के मध्य सम्पादित किया जाना है। टीकाकरण द्वारा शिशु मृत्यु दर के प्रमुख्या कारणों मे से अनेकों टीकारोधी बीमारियों को रोका जा सकता है। टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 10 जानलेवा बीमारियों यथा तपेदिक, गलाघोटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा रूबेला, हैपेटाइटस-बी, रोटा वायरस डायरिया, न्यूमोनिया इत्यादि बीमारियों से बचाव हेतु वैक्सीन एवं विटामिन-ए की खुराक दी जाती है।
समझदारी दिखाएं अपने बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण कारण गर्भवती महिलाओं एवं 5 साल के बच्चों के छोटे हुए सभी टीके लगवाए बच्चों के पूरे तक लगे हैं या नहीं अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि प्रथम चरण हेतु जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम व आशाओं के माध्यम से घर-घर सर्वे पूर्ण किया जा चुका है जिसमें 0 से 05 वर्ष तक के 9684 बच्चे एवं 2049 गर्भवती माताओं को चयनित किया गया है जो कि 1094 सत्रों के माध्यम से चरण के दौरान प्रतिरक्षित किये जायेगे। टीकाकरण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी हेतु समस्त ग्रामों व शहरी क्षेत्रों में मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारों के माध्यम से एलाउंस कराया गया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व कोटेदारों से समन्वय स्थापित कर माता पिता बैठक इत्यादि भी की जा रहीं है। जिलाधिकारी ने सीएचसी परिसर में पौधारोपण भी किया और साफ-सफाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.दीपा सिंह सहित आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।