Thursday, January 23, 2025

पिचौकरा में बदहाल रास्तों की मरम्मत हुई शुरु

Must read

  • पेयजल परियोजना पाइप लाइन बिछाने को उखाड़े थे रास्ते

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: पिचौकरा गांव में बन रही पेयजल परियोजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्तों को दुरुस्त कराने का रविवार को कार्य शुरू हो गया।

पिचौकरा में बदहाल रास्तों को दुरुस्त करते श्रमिक

पिचौकरा गांव में पेयजल परियोजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए रास्ते उखाड़े गए थे। जिनको ठेकेदार ने दुरुस्त नहीं कराया था। जिसके चलते रास्ते बदहाल हो गए थे। ग्रामीणों को आवागमन में तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।

◆ 02 अगस्त के अंक में प्रमुखता से उठाया था यह मुद्दा।

रास्तों की बदहाली का समाचार दिव्य विश्वास ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लेकर ठेकेदार को जल्द रास्ते दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद गांव में पहुंचे श्रमिकों ने रास्तों की दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया।