सांसद के साथ भाजपाइयों ने किया संसद भवन का भ्रमण

0
182

कासगंज। कासगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया जनपद की तीनों विधान सभाओं से विद्यार्थियों व भाजपाइयों को संसद का भ्रमण करा रहे हैं। अब तक वह पटियाली व अमांपुर विधान सभा क्षेत्र के विद्यार्थियों, पार्टी पदाधिकारियों को संसद भवन का भ्रमण करा चुके हैं। जबकि गत गुरुवार को कासगंज विधान सभा क्षेत्र के विद्यार्थियों, भाजपा नेताओं को भ्रमण के लिए दिल्ली संसद ले जाया गया। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली संसद भवन पहुंचा। यहां सभी ने संसद भवन को देखा और संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी ली। सांसद राजू भैया ने सभी को अपने साथ संसद भवन का भ्रमण कराकर संसदीय कार्यवाही से अवगत कराया। इस दौरान कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, यशवीर राजपूत, प्रधानाचार्य डीएस पाल, संजय दुबे, डा.खूब सिंह लोधी, डीएस लोधी, नीतू सिंह, गीता सक्सेना, कुलदीप प्रतिहार, राजेश यादव, जैसी चतुर्वेदी, राजनी कांत निर्मल, नीरू, शीला देवी, अखंड प्रताप सिंह, लालता लोधी, अनीश अहमद, राजपाल सिंह, प्रशांत राजपूत, बबलू ठाकुर, अरविंद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी के.के.सक्सेना मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here