ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: शुक्रवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में राजस्व टीम ने चिरचिटा व गल्हेता गांव के जंगल में हिंडन नदी में आई बाढ़ के बाद हुई फसलों के नुकसान का आकलन किया।
राजस्व टीम ने ट्रैक्टर से जंगल में हिंडन नदी किनारे पर स्थित खेतो में पहुंचकर फसल की स्थिति का जायजा लिया। राजस्व टीम ने बताया की बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उन सभी किसानों को सरकार मुआवजा देगी। राजस्व टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज देगी। वहीं राजस्व टीम ने मौके पर ही खेतों को नाप कर जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उनकी लिस्ट बनाई। इस मौके पर लेखपाल विरेंद्र बैंसला, लेखपाल मुकुल कुमार, लेखपाल रामपाल यादव, सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved