अलीगढ़: राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त-2023 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2023 के अनुसार प्रथम चरण चयन परिणाम में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 03.08.2023 तक निर्धारित थी। जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अंतिम तिथि 05.08.2023 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी है। प्रथम चरण चयन परिणाम चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि मंध प्रवेश नहीं लिया गया है। वे अभ्यर्थी अब दिनांक 05.08.2023 रात्रि 12.00 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु सम्पर्क स्थापित करेंगे। यह जानकारी वी.के.विश्वकर्मा संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिक्षु) अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ द्वारा दी गयी है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved