Thursday, January 23, 2025

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकला में बच्चों ने सीखे ताइक्वांडो के गुर

Must read

बागपत: ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकला में शुक्रवार को ताइक्वांडो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, इसमें बच्चों ने पूरी उत्साह के साथ भाग लिया और ताइक्वांडो के गुर सीखे।
कोच धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को ताइक्वांडो की बारीकियां सिखाई और ताइक्वांडो के दांव-पेच खेलते समय रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज आत्म रक्षा के गुर सीखना सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है, खासकर लड़कियों के लिए। कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के लिए एक बहुत अच्छा प्रशिक्षण है, जिसमें बच्चों को रुचि लेनी चाहिए। कहा कि इस प्रशिक्षण को सीखकर सभी बच्चे विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं।
इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल आभा शर्मा, शिवानी धामा रामकिशोर शर्मा, सचिन, परविंद्र , शिशुपाल यादव, ओमबीरी, संगीता शर्मा, इंदु शर्मा, दीपा जैन, सविता चौधरी, कोमल धामा,सोनम धामा, रचना आदि का सहयोग रहा।