Thursday, January 23, 2025

शिक्षक सतीश कौशिक का डीएम ने फूल माला पहनाकर किया सम्मान

Must read

बागपत। जिला अधिकारी बागपत जेपी सिंह ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा खेकड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक सतीश कौशिक का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
जिलाधिकारी जेपी सिंह, भगवान परशुराम धाम खेड़ा मंदिर बालैनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। उन्होंने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कौशिक व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सतीश कौशिक हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं और उनके द्वारा गरीब कन्याओं की शादी कराना, गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करना, मेधावी बच्चों का सम्मान करना व समय-समय पर वृक्षारोपण आदि जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं, जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इस मौके पर बागपत शुगर मिल के जनरल मैनेजर वीपी पांडे, महंत सूरज मुनि महाराज, महंत देव मुनी महाराज, खेकड़ा तहसील उपाध्यक्ष ओमदत्त शर्मा, खेकड़ा ब्लॉक संगठन मंत्री देवेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह बसी, कार्यक्रम के संयोजक राकेश शर्मा, राजपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रविदत्त शर्मा, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।