- जिलाधिकारी ने अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों व अधिकारियों के साथ की बैठक
- निर्भीक होकर मतदाता करें मतदान
- 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं हो कोई मतदान केंद्र
बागपत: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियों के दृष्टिगत 14 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 के मध्य विधानसभा बार बूथों के कमरों का सत्यापन किया गया, जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों व अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा अगर कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो या किसी कारणवश बिल्डिंग परिवर्तन की आवश्यकता होगी तो इसे समय रहते कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा मतदान के समय मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के मैनुअल के अनुसार ही मतदान केंद्र बनाया जाए। उन्होंने कहा मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। कोई भी मतदान केंद्र 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ना हो। मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत हो सुविधा जैसे: प्रकाश, शौचालय, रैम्प, पानी, लाइट आदि की हो व्यवस्था। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी सकुशल संपन्न हो सके जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर दी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, आरएलडी जिला अध्यक्ष रामपाल धामा, आरएलडी युवा जिला अध्यक्ष श्रीकांत धामा, भाजपा, बसपा आदि के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।