मेरठ: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे नए छात्र-छात्राओं को विभाग और विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पैरामेडिकल साइंसेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा.पंकज किशोर मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंन्दना से हुआ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डा.मीनाक्षी मिश्रा एवं सुश्री याशिका भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत नृत्य तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विगत वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर डा.पंकज किशोर मिश्रा, डा.उमेश कुमार, डा.अंशु कुमार सिंह, डा.मीनाक्षी मिश्रा, आर.के. मानिक, आकाश कुमार, काजल त्यागी, हिबा खान, आंकाक्षा सिंह, राहुल, पुष्पेन्द्र कुमार राजपूत, अंकित कुमार, समृति, याशिका भारद्वाज, शोभित, विशान्त पाल और शिवानी उपस्थित रहें।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved